CTET Language I Hindi Paper 1 December 2024 Previous Year Question Paper with Answer Key

Download the CTET Language I Hindi Paper 1 previous year question paper with answer key December 2024, released by the Central Board of Secondary Education (CBSE).
This Hindi paper includes reading comprehension, grammar, vocabulary, language pedagogy, and teaching-learning processes based on the latest CTET syllabus. Practicing this paper helps candidates understand question trends, difficulty level, and important repeated topics.

The official answer key enables accurate self-assessment and focused revision. Solving the CTET Hindi Language I Paper 1 December 2024 question paper regularly improves language accuracy, pedagogy understanding, and exam confidence, making it a valuable resource for CTET aspirants.

Previous Paper Home Mock Test


CTET PAPER-1
Language I Hindi
(DEC-2024 KEY EXAM-14/12/2024)
Previous Paper

91) निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए। (91 – 99)

मानसिक जगत में परिवर्तन कैसे आया ? जब मानव ने मन के विकास के लिए भौतिक और मानसिक दुनिया की खामियों के खिलाफ लड़ाई शुरू की तो मानसिक परिवर्तन होने लगे। यही लड़ाई अब भी जारी है और आगे भी रहेगी। आनंद मार्ग दर्शन के अनुसार मानसिक दुनिया में परिवर्तन को ज्ञान योग कहा जा सकता है। यह बदलाव भी पूर्ण महत्व का नहीं, सापेक्ष महत्व का ही था। क्या मनुष्य ने अपनी अंतर्निहित खामियों के खिलाफ लड़ाई में किसी बड़ी ताकत की मदद ली ? हां। उन शुरुआती दिनों में लोगों ने देखा कि भौतिक दुनिया की अपेक्षा मानसिक दुनिया में अधिक खामियाँ थीं।
गहन विश्लेषण के बाद मनुष्यों ने निष्कर्ष निकाला कि यदि वे अपनी मानसिक प्रवृत्तियों को एक बिंदु पर केंद्रित कर सकते हैं और उन्हें ब्रह्मांडीय ऊर्जा में विलीन कर सकते हैं, तो वे उस ब्रह्मांडीय ऊर्जा की सहायता से अपनी खामियों को दूर करने में सक्षम होंगे और पोषित लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे।

आनंद मार्ग दर्शन के अनुसार मानसिक स्तर के परिवर्तन को कहा गया है _________।

A) ज्ञान योग
B) सहज योग
C) ब्रह्म योग
D) राज योग

View Answer
A) ज्ञान योग

92) ‘खामियाँ’ शब्द है _________।

A) तद्भव
B) तत्सम
C) आगत
D) देशज

View Answer
C) आगत

93) मानसिक दुनिया से तात्पर्य है _________।

A) मन में उठने वाले भाव
B) मनभावन दुनिया
C) काल्पनिक दुनिया
D) मन की स्थिति

View Answer
C) काल्पनिक दुनिया

94) गद्यांश के अनुसार मनुष्य को _________ की ज़रूरत है।

A) अपनी क्षमताओं को उन्नत करने
B) ब्रह्मांडीय ऊर्जाओं की खोज करने
C) अपनी क्षमताओं को पहचानने
D) अपनी कमियों को दूर करने

View Answer
D) अपनी कमियों को दूर करने

95)’अंतर्निहित’ का समानार्थी शब्द **नहीं** है _________।

A) समाविष्ट
B) समायोजित
C) समाहित
D) सन्निहित

View Answer
B) समायोजित

96) मानसिक परिवर्तन कैसे होने लगे ?

A) अपनी कमियों को दूर करने के प्रयासों के कारण
B) परिवर्तन सतत: होने वाली प्रक्रिया है
C) मानव मन के विकास के कारण
D) मानसिक चिंतन करने के कारण

View Answer
A) अपनी कमियों को दूर करने के प्रयासों के कारण

97) ‘ब्रह्मांडीय ऊर्जा’ का अर्थ है _________।

A) ब्राह्मण की ऊर्जा
B) ब्रह्म और ऊर्जा
C) ब्रह्मांड की ऊर्जा
D) ब्रह्मा की ऊर्जा

View Answer
C) ब्रह्मांड की ऊर्जा

98) आरंभिक दिनों के संदर्भ में कौन सा कथन सत्य है ?

A) भौतिक जगत की अपेक्षा मानसिक जगत में कम कमियाँ थीं।
B) भौतिक व मानसिक जगत दोनों में कोई कमी नहीं थीं।
C) भौतिक व मानसिक जगत में एक सी कमियाँ थीं।
D) भौतिक जगत की अपेक्षा मानसिक जगत में अधिक कमियाँ थीं।

View Answer
D) भौतिक जगत की अपेक्षा मानसिक जगत में अधिक कमियाँ थीं।

99) ‘भौतिक’ में मूल शब्द तथा प्रत्यय है _________।

A) भूत + ईक
B) भौति + क
C) भूत + तिक
D) भूत + इक

View Answer
D) भूत + इक

Spread the love

Leave a Comment

About Us | Contact Us | Privacy Polocy
error: Content is protected !!