
| Previous Paper | Home | Mock Test |
|---|
100) नीचे दी गई कविता की पंक्तियों को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर के लिए सबसे उचित विकल्प का चयन कीजिए। (100 – 105)
जीवन अर्पण लिए हुए
पाता कभी खोता कभी
आशा निराशा से घिरा
हँसता कभी रोता कभी,
गति-मति न हो अवरुद्ध
इसका ध्यान आठों याम है
चलना हमारा काम है।
समूह से भिन्न शब्द है –
A) हँसना-रोना
B) आशा-निराशा
C) भिन्न-भिन्न
D) पाना-खोना
101) ‘आठों याम’ से तात्पर्य है –
A) आठ स्तर
B) आठ दिशाएँ
C) आठ की संख्या
D) आठ प्रहर
102) चाहे कितने भी दुःख आएँ, मनुष्य को _________।
A) कार्य रोक देने चाहिए
B) कार्य करते रहना चाहिए
C) सदा शांत रहना चाहिए
D) सदा मुस्कुराते रहना चाहिए
103) कविता के भावानुसार जीवन में _________ सदा रहते हैं।
A) आठों याम
B) सुख-दुःख
C) अपने-अपने
D) गति-मति
104) जीवन कैसा है ?
A) आशा-निराशा से घिरा
B) आशाओं से घिरा हुआ
C) बेहद दुखद
D) बेहद सुखद
105) जीवन की विषम परिस्थितियों को व्यक्त करने के लिए उचित उदाहरण नहीं है ?
A) कभी हँसना कभी रोना
B) कभी सोना कभी रोना
C) कभी खोना कभी पाना
D) कभी आशा कभी निराशा