
| Previous Paper | Home | Mock Test |
|---|
116) निम्नलिखित में से कौन-सा भाषाओं और बोलियों के बारे में भाषिक रूप से सही है ?
A) भाषाओं की अपनी लिपि होती है परन्तु बोलियों की कोई लिपि नहीं होती है।
B) भाषा और बोलियों में कोई सुपरिभाषित भाषिक अन्तर नहीं है।
C) भाषाओं में साहित्य लिखा गया है परन्तु बोलियाँ मौखिक परम्परा का निर्वाह करती हैं।
D) भाषाएँ और बोलियाँ भाषिक रूप से भिन्न-भिन्न हैं परन्तु भौगोलिक रूप से एक समान हैं।
117) वीरा सात माह की शिशु है। वह अब कुछ इस तरह की आवाजें निकाल रही है जिसमें स्वर और व्यंजन मिश्रित हैं। वह किस रूप में सम्प्रेषित कर रही है ?
A) कूजन (कूइंग)
B) भाषिक वाक्
C) ध्वनिग्राम
D) बबलाना
118) उत्पादक शब्द संपदा क्या है ?
A) वे शब्द जिनका प्रयोग लेखन और बोलने में किया जाता है
B) वे शब्द जो पाठक के लिए नए हैं
C) वे शब्द जिनको हम जैसा सुनते हैं वैसा ही पहचानते हैं
D) उन शब्दों पर ध्यान देना जिनको हम पंक्तियों से परे जाकर पढ़ते हैं
119) निम्नलिखित में से किसके द्वारा भाषा अर्जन उपकरण की अवधारणा की व्याख्या नहीं की गयी है ?
A) बच्चे आकृति मूलक भाषा कैसे सीख लेते हैं।
B) बच्चों का भाषिक उत्पाद उन्हें मिले भाषिक निवेश से अधिक क्यों होता है।
C) बच्चे अपनी प्रथम भाषा कैसे सीखते हैं।
D) बच्चे 4 – 5 वर्षों की कम अवधि के भीतर कैसे भाषा सीखने योग्य बन जाते हैं।
120) एक समुदाय विशेष के बोलने-चलने के तरीके में यह देखा गया कि दो भिन्न-भिन्न सामाजिक आर्थिक समूहों के लोग ’21’ को भिन्न-भिन्न तरीके से उच्चारित करते हैं। यह किस प्रकार का उदाहरण है ?
A) सामाजिक सांस्कृतिक चर
B) सामाजिक मनोवैज्ञानिक चर
C) सामाजिक भाषिक चर
D) परिणामवादी (प्रैग्मेटिक) चर